मध्य प्रदेश भूलेख 2023 : ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल भू नक्शा MP Bhulekh

MP Bhulekh – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को अपनी भूमिका रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने की सुविधा दी जा रही है। राजस्व विभाग ने जमीन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया है अब प्रदेश का हर व्यक्ति एमपी भू नक्शा मध्यप्रदेश, MP Bhu Abhilekh, Khasra Khatauni, Land Record, खसरा खतौनी नाम अनुसार मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये आसानी से जान सकता है।

MP Bhulekh

mp bhulekh | mpbhuabhilekh | mpbhulekh login | mp bhu naksha | mp bhulekh login | एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक | भू नक्शा मध्यप्रदेश | MP Bhulekh In Hindi  | MP Bhulekh Naksha | Madhya Pradesh Land Record

MP Bhulekh

एमपी भूलेख नक्शा, खसरा, खातूनी mpbhulekh.gov.in वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। आम आदमी MP Bhulekh की मदद से घर बैठे अपनी जमीन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए आपको इधर-उधर जाने की कोई जरूरत नहीं है।

Madhya Pradesh Bhulekh : मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल क्या है?

मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल एक ऑनलाइन सरकारी अधिकृत ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल है जहाँ से मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक अपनी जमींन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकता है जैसे – खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भूलेख, भू नक्शा आदि।

आप बड़ी आसानी से प्लॉट के खसरा, खतौनी की नकल प्रतिलिपि को घर बैठ कर आसानी से डाऊनलोड कर सकते है। इससे आप भूमि के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं जैसे यानी जमीन का नक्शा, भूमि मालिक का नाम, गाँव के अलावा और भी अन्य जानकारी को देख व जान सकते है।

Madhya Pradesh Land Records Details: Table

पोर्टलमध्य प्रदेश भू अभीलेख/खसरा/खतौनी नक्शा (अक्स)
राज्य का नाममध्य प्रदेश
आरंभ कियाराजस्व विभाग द्वारा
उद्देशजमीन की जानकारी ऑनलाइन (MP land record online) प्राप्त कर सकते
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के जमीन मालक
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकार की योजना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLandrecords.mp.gov.in / mpbhulekh.gov.in

MP Bhulekh का उद्देश्य

MP Bhulekh : एमपी भूलेख का उद्देश्य मध्य प्रदेश के निवासियों को पहले भूमि संबंधित आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त करने हेतु अनेक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और भूमि रिकॉर्ड प्राप्त करना मुश्किल प्रक्रिया थी ऐसे में लोगो की समश्या को देखते हुवे सरकार ने ऑनलाइन MP Bhulekh पोर्टल को जारी किया है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति आसानी से अपना काम कर सके।

Post AboutMP Bhulekh
AppliesOn All Districts
Departmentराजस्व विभाग, मध्य प्रदेश
Year2022
आधिकारिक वेबसाइटmpbhulekh.gov.in

भूमि भूलेख पोर्टल को इस तरह से डिजाइन तैयार किया गया है, कि इसे आप कही भी अपने मोबाइल पर भी चला सकते हैं और घर बैठे अपने भु रिकॉर्ड देख सकते हैं।

MP Bhulekh Portal & Bhulekh Khasra, Khatauni, bhoomi ka Naksha Website 

मध्यप्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट एमपी भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा देखने के लिए वेबसाइट – mpbhulekh.gov.in & Landrecords.mp.gov.in

MP Bhulekh

Bhulekh Mp Land Record के फायदे क्या हैं?

  • एमपी भूलेख का सबसे बड़ा फायेदा तो यह है की आपको सरकारी भूलेख कार्यालय मे बार बार जाने की जरूरत नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।
  • Madhya Pradesh Bhulekh के द्वारा नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा, अभिलेख आदि को आसानी से प्राप्त कर सकता है।
  • सरकारी कार्यालय/ पटवारखानों मे दलालों के जरिए होने वाला भ्रष्टाचार भी खत्म हो जायेगा।
  • MP Bhulekh के माध्यम से दूसरे राज्यों की तरह ही डिजिटलकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • भूलेख संबंधी सभी दस्तावेज निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि कोई व्‍यक्ति आपकी जमीन पर कब्‍जा कर लेता है तो आप सिविल न्‍यायालय अर्थात अन्‍य न्‍यायिक संस्‍थाओं में Madhya Pradesh Bhulekh Khasra Khatauni की प्रमाणित प्रति प्रस्‍तुत कर आप अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकते हैं।
  • एमपी भूलेख की नकल पर असली मालिक का नाम अंकित होता है, जिसकी वजह से उस भूमि का मालिकाना हक उस व्‍यक्ति के पास ही होता है।

भू-नक्शा मध्य प्रदेश नकल जमाबंदी, खसरा खतौनी, ऑनलाइन कैसे देखे: How to check land map online

  1. सर्वप्रथम जानकारी लेने के लिए आवेदक को MP bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट पर ऑनलाइन जाने के बाद Free Services लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  4. फिर नया पेज खुलेगा जहां खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  5. खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा जहां पर आपको कुछ जानकारी जैसे – अपना  जिला, अपनी तहसील, अपना पटवारी हल्का और अपना गांव आदि का चयन करना होगा, इसके बाद भू-स्वामी या खसरा नंबर का चयन करें।
  6. इसके बाद आपको दिया गया सिक्योरिटी कोड भरना होगा और विवरण देखें पर क्लिक करें।
  7. फिर खसरा, बी 1, नक्शा वाले विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट नकल निकाल और डाउनलोड सेव भी कर सकते है।

Bhulekh mp: मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासी अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं। अब अपने खेत का नक्शा (MP) देखने के किसी सरकारी कार्यालय/पटवारखानों में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा आप कूद से मध्यप्रदेश भूलेख भू -नक्शा ऑनलाइन देख सकते है हमने आपको आगे स्टेप्स बताये है जिसके जरिये आप आसानी से उनको फॉलो करके देख सकते हो।

  • सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश भूलेख की आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट mbhulekh.gov.in पर जाना होगा।
  • और फिर आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च  के लिंक पर या आपको Free services पर क्लिक करना होगा।
  • MP Bhulekh भू नक्‍शा देखने के लिए भू नक्‍शा के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको भू नक्शा के अनुसार आपको जिला, तहसील, हल्का ,गांव का चयन करना होगा।
  • अपना जिला, तहसील और गांव चुनने के बाद निचे आपको सारा नक्शा दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आसानी ने किसी का भी मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देख पाएंगे और आप चाहे तो उसे डाउनलोड या प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हो।
Bhu Naksha Jharkhand – झारखण्ड भू नक्शाUP Free Laptop Yojana
Bhu Naksha Himachal – हिमाचल भू नक्शासरकारी योजनाएं 2023

मध्य प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट जिनका भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है?

मध्य प्रदेश में सभी जिलों में सरकार ने ऑनलाइन भूलेख नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध करवाई है आसानी से अपने जिले गांव तहसील सभी का नक्शा खाता खतौनी जमाबंदी प्रतिलिपि सभी प्राप्त कर सकते हैं।

आगर मालवा – Agar Malwaखरगौन – Khargone
अलीराजपुर – Alirajpurमंडला – Mandla
अनूपपुर – Anuppurमंदसौर – Mandsaur
अशोकनगर – Ashok Nagarमुरैना – Morena
बालाघाट – Balaghatनरसिंहपुर – Narsinghpur
बड़वानी – Barwaniनीमच – Neemuch
बैतूल – Betulनिवाड़ी – Niwari
भिण्‍ड – Bhindपन्ना – Panna
भोपाल – Bhopalरायसेन – Raisen
बुरहानपुर – Burhanpurराजगढ़ – Rajgarh
छतरपुर – Chhatarpurरतलाम – Ratlam
छिंदवाड़ा – Chhindwaraरीवा – Rewa
दमोह – Damohसागर – Sagar
दतिया – Datiaसतना – Satna
देवास – Dewasसीहोर – Sehore
धार – Dharसिवनी – Seoni
डिंडौरी – Dindoriशहडोल – Shahdol
गुना – Gunaशाजापुर – Shajapur
ग्वालियर – Gwaliorश्योपुर – Sheopur
हरदा – Hardaशिवपुरी – Shivpuri
होशंगाबाद – Hoshangabadसीधी – Sidhi
इंदौर – Indoreसिंगरौली –  Singrauli
जबलपुर – Jabalpurटीकमगढ़ – Tikamgarh
झाबुआ – Jhabuaउज्जैन – Ujjain
कटनी – Katniउमरिया – Umaria
खण्‍डवा – Khandwaविदिशा – Vidisha

Khasra Number क्या होता है?

खसरा एक मुख्य भूमि अभिलेख का अंक नंबर है, इसके माध्यम से आपको भूमि के मालिक तथा भूमि की स्थिति के बारे में जानकारी ऑनलाइन मिल पाती है। आप अपनी जमींन का खसरा नंबर ऑनलाइन देख सकते है।

अपनी जमीन का खसरा नंबर खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें?

MP Bhulekh से अपनी जमीन का खसरा नंबर खतौनी ऑनलाइन आसानी से हर कोई देख सकता है। सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा। वहाँ से आप अपनी भूमि से जुड़ी सारी  जानकारी मध्यप्रदेश भूलेख खाता पोर्टल से ले पाएंगे।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *