REET 2023 Syllabus Level 2 and Leval 1 PDF

Reet Syllabus – Reet Exam Date – रीट सिलेबस रीट एग्जाम डेट रीट अपडेट से संबंधित जानकारी आपको इस लेख के अंदर रीट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

REET

राजस्थान में रीट एग्जाम काफी लंबे समय से करवाया गया था लेकिन पेपर आउट होने की वजह से लेवल 2 को रद्द कर दिया गया है, अब जल्द ही रीट एग्जाम को राजस्थान सरकार करवाने वाली है इस बार रीट का एग्जाम थोड़ी सख्ती के साथ होगा।

REET Full Form – REET Ka Full Form in Hindi/English?

रीट का फुल फॉर्म – Rajasthan Eligibility Examination for Teachers है, रीट का अर्थ या रीट का फुल फॉर्म हिंदी में शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा होता है।

REET Syllabus 2023?

Reet Syllabus – रीट सिलेबस से संबंधित काफी लोगों को रीट का सिलेबस पता नहीं है हालांकि रीट परीक्षा को रद्द करने के बाद काफी लोगों के मन में रीट के सिलेबस से संबंधित काफी सवाल आ रहे हैं क्या रीट का सिलेबस चेंज हो गया जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, आपको इस पोस्ट में रीट सिलेबस पीडीएफ मिल जाएगी और आप उस रीट सिलेबस को देखने के बाद उसके आधार पर अपनी पढ़ाई स्टार्ट कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार ने रीट एग्जाम करवाने का निर्णय ले लिया है वह जल्दी रीट की परीक्षा रद्द हुई उसको फिर से करवाने की कोशिश कर रही है और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने भी REET Level 2 Syllabus PDF फॉर्मेट जारी कर दिया है।

REET – Exam Pattern & Application Form

हमने आपको आगे REET Exam Pattern & Application Form के बारे में सारणी के अनुसार जानकारी बताई है आप इस जानकारी को सबसे पहले आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं।

Exam NameRajasthan Eligibility Examination of Teacher’s
Board NameRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam Date14th & 15th May 2023
CategoryTeachers
REET Level 1 (Primary Teacher)Class 1st to 5th
REET Level 2 (Secondary Teacher)Class 6th to 8th
LocationRajasthan – India
Validity of REET Certificate03 years
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
REET Exam

REET Level 2nd & 1 Level Syllabus PDF – Reet Exam Pattern – Reet Exam Date?

रीट एग्जाम को लेकर के एग्जाम डेट को लेकर के अभी कोई नई जानकारी नहीं आई है हालांकि रीट का एग्जाम मई के अंदर करवाने की संभावना है इसकी जानकारी भी राजस्थान सरकार ने दे दी है, जबकि रीट एग्जाम पैटर्न का भी कोई बदलाव नहीं हुआ है हमने आपको आगे सारणी में जानकारी दे दी है। जो भी रीट एग्जाम का पैटर्न है वह हमने दर्शाया है आप उस सारणी में आगे देख सकते हैं कि उसके अंदर क्या-क्या सवाल होने वाले हैं।

REET Exam Date

REET Level 1st Syllabus – जानकारी!

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
भाषा- I (हिंदी, सिंधी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाषा- II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)3030
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
कुल150150
REET Level 1st Syllabus

REET Syllabus 1st Level PDF Download – Click here

REET Level 2 Syllabus – जानकारी!

इस सारणी के अंदर हमने REET Level 2 Syllabus की जानकारी दी है जिसके अंदर हमने रीट लेवल 2 के सिलेबस के बारे में बताया है आप इस सारणी को भी पढ़ ले।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन6060
Total150150 Marks
REET Level 2 Syllabus

REET Syllabus Level 2 PDF Download – Click here

Conclusion – निष्कर्ष

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई REET Syllabus & Reet Exam Date & Reet Pattern से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तब आप इस जानकारी को आगे जरूर भेजें ताकि दूसरे लोगों को भी रीट के बारे में जानकारी हासिल हो सके ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप फिर से हमारी इस वेबसाइट पर आ सकते हैं।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *