VMOU Admission Form & Admit Card & Result – असाइनमेंट सबमिशन कब और कैसे जमा करे?

काफी लोगों के पास पढ़ाई करने के लिए बजट नहीं होता, इसलिए वह प्राइवेट फॉर्म के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं जिसमें सालाना कम खर्चा और डिग्री भी हासिल हो जाती है। आज हम आपको वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे है कि VMOU में  एडमिशन कैसे ले! Vmou एडमिट कार्ड डाउनलोड & VMOU असाइनमेंट जमा कब, कैसे और VMOU क्या-क्या योग्यता निर्धारित की गई और VMOU में कौन-कौन आवेदन कर सकता है ऐसी सभी जानकारी हमने आपको आगे पोस्ट में दी है इस लेख को पढ़ें ताकि आपको वी.एम.ओ.यू की जानकारी हो सके।

VMOU

VMOU । VMOU Kota । VMOU Admission । VMOU Assignment । VMOU Admit Card । VMOU Result । VMOU Counselling । VMOU One View 

VMOU Kota – Vardhman Mahaveer Open University!

अगर आपको पता नहीं है की Open Kota अर्थात वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी क्या है! यह राजस्थान की एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी कॉलेज है जिसमे स्टूडेंट प्राइवेट फॉर्म के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं इस यूनिवर्सिटी में आप कम खर्चे के साथ अपनी पढ़ाई और डिग्री को हासिल कर सकते हैं। VMOU का पहले नाम ओपन कोटा था फिर राजस्थान सरकार के द्वारा 21 सितंबर 2002 को नाम बदलकर VMOU कर दिया गया। 1987 में राजस्थान में खुली शिक्षा के लिए एक अग्रणी संस्था के रूप में अस्तित्व में आई।

काफी ऐसे अभ्यार्थी है जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं और कई ऐसे अभ्यार्थी हैं जिन्होंने पहले से ही ओपन कोटा में एडमिशन ले रखा है लेकिन उन्हें ये उन्हें मालूम नहीं है कि किस प्रकार से असाइनमेंट जमा करने हैं और किस प्रकार से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है और जो नए अभ्यार्थी एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें पता नहीं किस प्रकार से एडमिशन लेना है उसमें क्या-क्या योग्यता होनी है और कैसे ऐडमिशन ले सकते हैं चलिए अब हम आपको लेख में सारी जानकारी दे रहे हैं।

VMOU Admission – वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र! VMOU एडमिशन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जारी!

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जो भी अभ्यार्थी VMOU में अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, एमबीए, एमसीए, B.A, B.ED आदि पाठ्यक्रमों में 2023 में एडमिशन लेना चाहते हैं तब वह आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म स्टार्ट कर दिए गए जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 रखी गई है आप अंतिम तिथि का इन्तजार करें बिना ही आप ओपन कोटा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते हैं।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन आवेदन प्रक्रिया हर वर्ष दो चरणों में पूर्ण की जाती है जिसमें प्रथम चरण जनवरी में और द्वितीय चरण जुलाई-अगस्त में होती है। अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तब आपको या तो जनवरी-फरवरी  या फिर जुलाई-अगस्त में एडमिशन लेना होगा इस प्रकार से आप सत्र का ध्यान रखते हुए एडमिशन ले सकते।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है आप योग्यताओ को पढ़ ले! हमने आपको योग्यताओ सूची आगे पोस्ट में दी है अगर आपके पास योग्यताए उपलब्ध नहीं है तब आप एडमिशन नहीं ले सकते।

VMOU Admit Card – VMOU एडमिट कार्ड! Vmou Admit Card Download

कोरोना काल को देखते हुए ओपन कोटा के द्वारा एग्जाम सफलतापूर्वक करवाए गए। हालांकि किसी – किसी के अब भी एग्जाम होने बाकी है उसके लिए आप किस प्रकार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है इसके बिना आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी का एग्जाम नहीं दे सकते अगर आप एग्जाम देने जाते हैं तब आपके पास यह प्रवेश पत्र उपलब्ध होना आवश्यक है।

ओपन कोटा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं अगर आपको ओपन कोटा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है तो आपको इनकी अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाना होगा जहां से आप आसानी से अपना vmou admit card download कर सकते हैं।

कार्यक्रम MBA & MCAUG & PG एवं डिप्लोमा
आवेदन प्रक्रिया जारी शुरूशुरू
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि जारी 25 फरवरी 202325 फरवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की दिनांकजल्द घोषित की जाएगीजल्द घोषित की जाएगी
परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगीजल्द घोषित की जाएगी
रिजल्ट/मेरिट लिस्ट जारी होने की दिनांकजल्द घोषित की जाएगीजल्द घोषित की जाएगी

VMOU Assignment Submission – 2023!  VMOU असाइनमेंट सबमिशन कब और कैसे जमा करे

ओपन कोटा असाइनमेंट जमा कराने के लिए आपको सबसे पहले असाइनमेंट को बनाना होगा आप नजदीकी पुस्तकालय से इसके असाइनमेंट खरीद सकते हैं फिर आपको इन्हें डाक के जरिए अपने नजदीकी Open Kota के संभाग के अंदर जमा करने के लिए भेज देना या फिर आप किसी ई-मित्र पर जाकर भी दे सकते हैं वे आपके सब असाइनमेंट जमा कर देंगे। इस प्रकार आपके (Open Kota Assignment) असाइनमेंट ओपन कोटा के संभाग केंद्र पर सेंड कर दिए जायेंगे।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में किसी न किसी कोर्स में आपको असाइनमेंट जमा करवाने होते हैं अगर आप इन असाइनमेंट दस्तावेजों को मौजूदा केंद्र में जमा नहीं करवाते हैं तब आपको कम नंबर दिए जाते हैं हालांकि आपको फेल भी कर सकते हैं तो यह महत्वपूर्ण रहता है कि आप VMOU Assignment जमा करवा ले।

अगर आपको पता नहीं है कि ओपन कोटा यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट कब जमा करने हैं तो इसके लिए आप नजदीकी ई-मित्र से भी पूछ सकते हैं या फिर इनकी अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर के भी जान सकते हैं।

VMOU शैक्षिक योग्यता! VMOU में कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

अगर आप वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तब आप सीधे तौर पर आवेदन नहीं ले सकते उसके लिए यूनिवर्सिटी की योग्यता निर्धारित है जिन्हें आप को पूरा करना होता है। हमने नीचे सारी योग्यताओं की सूची दी है जो भी आप कोर्स करना चाहते हैं उसकी अलग-अलग मौजूद है। नीचे दी गई सारी योग्यताओ को आप पढ़ ले।

बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए –

  • बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

मास्टर डिग्री के लिए –

  • (MA)मास्टर डिग्री के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए
  • उम्मीदवार बीसीए / बीएससी / बीकॉम और बीए गणित विषय के साथ (50%) पास होना चाहिए।
  • मास्टर ऑफ साइंस (कंप्यूटर साइंस) के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • मास्टर ऑफ जर्नलिज्म के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।

डिप्लोमा डिग्री पाठ्यक्रम के लिए-

  • डिप्लोमा (कल्चरल एंड टूरिज्म, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस आदि ) के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए –

  • पीजी डिप्लोमा (कंप्यूटर एप्लीकेशन, मीडिया, साइबर लॉ, योग साइंस) के लिए
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • पीजी डिप्लोमा (रिसोर्स मैनेजमेंट) के लिए
  • उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग / एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग / बीएससी एग्रीकल्चरल में डिग्री होनी चाहिए।

Vardhman Mahaveer Open University Result 2021-22 – Open Kota Result

काफी ऐसे Open Kota University के अभ्यार्थी है जिनको अपना रिजल्ट नहीं मिला है अगर आपको अपना रिजल्ट चेक करना है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां से आप आसानी से अपने लिए VMOU Results 2021-22 – AIEEA UG 2023 Result & ICAR AIEEA UG Result 2023  & Vmou rscit result देख सकते हैं।

VMOU Results Check  – Click Here

VMOU Full Form – VMOU KA Full Form Kya hai

वी.एम.ओ.यू का फुल फॉर्म वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी होता है – VMOU Full Form – Vardhman Mahaveer Open University Kota Rajasthan.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी 2023 काउंसलिंग! VMOU Counselling

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल भी जा जल्दी ही जारी कर देगी। उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी इनकी अधिकारीक ऑफिशियल वेबसाइट से भी जान सकते हैं।

VMOU Student One View – VMOU One View

VMOU One View  – वन व्यू वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले सभी अभ्यार्थी अपनी प्रवेश की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अपने नाम या अपने स्कॉलर नंबर के द्वारा अपने प्रवेश की स्थिति आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए आपको VMOU वन व्यू पर जाना होगा जहां से आप आसानी से अपने नाम और स्कॉलर नंबर दर्ज करने के बाद अपने विषय से संबंधित सारी जानकारी और स्थिति देखते हैं।

Vardhman Mahaveer Kota Open University Courses List

हमने आपको वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के सारे कोर्सेज के नाम दिए हैं आप आसानी से नीचे दिए गए सभी कोर्सेज को पढ़ ले।

मास्टर डिग्री प्रोग्राम

प्रोग्रामकोड
एम.ए. इकोनॉमिक्सMAEC
एम.ए. एजुकेशनMAED
एम.ए. पॉलिटिकल साइंसMAPS
एम.ए. पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशनMAPST
एम.ए. हिंदीMAHD
एम.ए. हिस्ट्रीMAHI
एम.ए. सोशियोलॉजीMASO
एम.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनMAPA
एम.ए. साइकोलॉजीMAPSY
एम.ए. इंग्लिशMAEG
एम.ए. संस्कृतMASA
एम.ए. जियोग्राफीMAGE
एमएससी जियोग्राफीMScGE
एम.ए. राजस्थानीMARJ
एम.ए. मैथमैटिक्सMAMT
एमएससी मैथमेटिक्सMScMT
मास्टर ऑफ़ कॉमर्सMCom
मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्मMJ
मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंसMLIS
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर साइंसMScCS
मास्टर ऑफ़ साइंस जूलॉजीMZO
मास्टर ऑफ़ साइंस फिजिक्सMPH
मास्टर ऑफ़ साइंस केमिस्ट्रीMScCH
मास्टर ऑफ़ साइंस बॉटनीMBO
मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशनMCA
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्कMSW
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशनMBA

बैचलर डिग्री प्रोग्राम

प्रोग्रामकोड
बीए प्रिपरेटरी प्रोग्रामBAP
बीकॉम प्रिपरेटरी प्रोग्रामBCP
बीएससी प्रिपरेटरी प्रोग्रामBScP
बीए प्रोग्रामBA
बीकॉम प्रोग्रामBCom
बीएससी प्रोग्रामBSc
बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्मBJ
बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म (लेटरल)BJ(L)
बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंसBLIS
बीबीएBBA
बीसीएBCA
बैचलर ऑफ़ सोशल वर्कBSW
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड)BED

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम

प्रोग्रामकोड
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशनPGDCA
पीजी डिप्लोमा इन गांधीअन नॉन वायलेंट कॉन्फ्लिक्टPGDGN
पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, इंडस्ट्रियल रिलेशन्स एंड पर्सोनल मैनेजमेंटPGDLL
पीजी डिप्लोमा इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंटPGDWR
पीजी डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन एंड स्पिरितुअलिटी (Spirituality)PGDVES
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंगPGDGC
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एकाउंटिंग एंड ऑडिटPGDCAA

डिप्लोमा प्रोग्राम

प्रोग्रामकोड
डिप्लोमा इन कल्चर एंड टूरिज्मDCT
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंसDLIS
डिप्लोमा इन सोशल प्रोब्लेम्स ऑफ़ राजस्थानDSPR
डिप्लोमा इन वाटरशेड मैनेजमेंटDWSM
डिप्लोमा इन अपभ्रंश लैंग्वेजDAL
डिप्लोमा इन प्रक्रित लैंग्वेजDPL
डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशनDNHE
डिप्लोमा इन जनरल एग्रीकल्चरDGA
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉमDJMC

सर्टिफिकेट प्रोग्राम

प्रोग्रामकोड
सर्टिफिकेट इन राजस्थानी लैंग्वेज एंड कल्चरCRLC
सर्टिफिकेट इन पंचायती राज प्रोजेक्टCPRP
सर्टिफिकेट इन अवेयरनेस ऑफ़ गांधीयन मेथडCPGM
सर्टिफिकेट इन महात्मा गांधी नरेगा मेटCPNM
सर्टिफिकेट इन वैल्यू एजुकेशन एंड स्पिरितुअलिटीCVES
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजिटल लाइब्रेरीCPDL
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्सCHR
सर्टिफिकेट इन कंस्यूमर प्रोटेक्शन लॉCLP
सर्टिफिकेट इन अपभ्रंश लैंग्वेजCAL
सर्टिफिकेट इन प्राकृत लैंग्वेजCPL
सर्टिफिकेट इन फ़ूड एंड न्यूट्रिशनCFN
सर्टिफिकेट इन क्रॉप प्रोटेक्शनCCP
सर्टिफिकेट इन योगCIY
सर्टिफिकेट इन नेचुरोपैथीCIN
सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंग्लिशCFE
सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिशCCE
सर्टिफिकेट कोर्स इन टीचिंग ऑफ़ इंग्लिशCTE
सर्टिफिकेट इन फलित ज्योतिषCIJ
Conclusion – निष्कर्ष!

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई VMOU Kota जानकारी अच्छी लगी है आपको इस जानकारी को आगे जरूर भेजें ताकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *