इंदिरा रसोई योजना – Indira Rasoi Yojana 2023? राजस्थान की इंदिरा रसोई योजना क्या है Complete Guide

Indira rasoi yojana । Indira rasoi yojana rajasthan । Indira rasoi yojana in hindi । इंदिरा रसोई योजना क्या है ।  इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई ।  इंदिरा रसोई योजना के लाभ ।  इंदिरा रसोई योजना के उद्देश्य ।  इंदिरा रसोई योजना की सूची ।

आज के इस लेख के अंदर आपको इंदिरा रसोई योजना के बारे में जानकारी देने वाले काफी लोगों को इंदिरा रसोई योजना की जानकारी नहीं है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इससे संबंधित काफी प्रश्न भी पूछे जाते हैं और उसका जवाब काफी लोगों को पता नहीं इंदिरा रसोई योजना की सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Indira Rasoi Yojana

दुनिया में कई ऐसे देश है जहां लोगों को भूख से मरना पड़ता है ऐसे में सरकार की कोशिश रहती है कि उनको दो वक्त का भोजन मिल सके। व्यक्ति की आवश्यकता के अनुसार रोटी, कपड़ा, मकान होना आवश्यक है इसके बिना व्यक्ति का जीवन दयनीय हो जाता है आज हम आपको इंदिरा रसोई योजना के बारे में बताने वाले इस योजना से संबंधित सारी की सारी जानकारी आपको दे रहे आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसके बारे में जाने।

Indira Rasoi Yojana – इंदिरा रसोई योजना क्या है?

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत लोगों को कम पैसे में अच्छा पौस्टिक एवं शुद्ध भोजन दिया जाता है। इंदिरा रसोई योजना में सरकार के द्वारा भोजन की राशि दी जाती है जिसमें 20रुपए की थाली होती है और 14 रुपए  सरकार के द्वारा दिए जाते हैं और शेष 8 रुपए ही मात्र थाली के अदा करने पड़ते हैं।

इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना से की। इस योजना को पहले अन्नपूर्णा योजना के नाम से जाना जाता था लेकिन इसके बाद इसका नाम परिवर्तन कर इंदिरा रसोई योजना (Indira rasoi yojana) कर दिया गया और अब  इंदिरा रसोई योजना एक बहुत बड़ी योजना बन गई।

राज्य सरकार के द्वारा 213 नगर निकायों में 318 इंदिरा रसोई संचालित किए जा चुके हैं इसके माध्यम से 34 लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं राज्य सरकार इस योजना में 100 करोड़ से अधिक का बजट निकाय करती है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है और इस योजना का लाभ राजस्थान के लोगों को मिल रहा है। 

भारत देश में भुखमरी की समस्या अधिक है ऐसे में कुछ राज्यों के द्वारा सरकारी योजनाओं का आरंभ किया गया है और ऐसी ही सरकारी योजनाओं की वजह से देश में भुखमरी को कम किया जा सकता है।

Indira Rasoi Yojana Table! इंदिरा रसोई योजना की सारणी/सूची!

हमने आपको एक सारणी में सूची के जरिए इंदिरा रसोई योजना की कम शब्दों में जानकारी दी उस सारणी को अवश्य पढ़ें –

योजना का नामइंदिरा रसोई योजना 2023
राज्यराजस्थान
योजना की शुरुआत20 अगस्त 2020
लाभजरुरतमंदों को कम दर पर भोजन
लाभार्थी जरूरतमंद व गरीब लोग
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)indirarasoi.rajasthan.gov.in

Benefits of Indira Rasoi Yojana! इंदिरा रसोई योजना के लाभ?

Benefits of Indira Rasoi Yojana

Indira rasoi yojana – इंदिरा रसोई योजना के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इंदिरा रसोई योजना के लाभों के बारे में जानकारी देते हैं इस योजना के अंदर कौन-कौन से लाभ मिल रहे हैं इसकी जानकारी दे रहे है –

  • इस योजना में राजस्थान राज्य की सरकार के द्वारा 100 करोड़ का बजट अलग से पारित किया है,
  • योजना में गरीब को कम पैसों के साथ पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाता है,
  • इसमें दोनों वक्त का भोजन सम्मिलित हैं,
  • इस योजना को राजस्थान सरकार ने कोई भी भूखा ना सोए इस संकल्प के साथ शुभारंभ किया,
  • इस योजना में जिला स्तर पर योजना की गतिविधि को जिला कलक्टर की निगरानी में भी संचालित किया गया,
  • यहां पर आपको कम पैसे में अच्छा भोजन उपलब्ध हो जाता है,
  • लोगों के लिए आसानी से दुकानों पर भोजन का प्रबंध किया जाता है
  • किसी भी प्रकार की प्राकृतिक या सांप्रदायिकता के समय भी इस योजना के द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन भी दिया जाता है,
  • इंदिरा रसोई योजना में जॉब करने वाले कर्मचारी, अधिकारी और संस्थाओं के लोगों को नकद पुरस्कार भी दिया जाता है।

Objectives of Indira Rasoi Yojana! इंदिरा रसोई योजना के उद्देश्य?

भारत देश में गरीबी स्तर बहुत ज्यादा है ऐसे में काफी लोगों को भोजन नहीं मिल पाता और वह भूखे रह जाते या फिर वो भूख से मर भी जाते हैं। ऐसे में भुखमरी को कम करने के लिए कई राज्यों के द्वारा सरकार भोजन जैसी सरकारी योजनाओं का आरंभ किया है जिससे लोगों को दो टाइम का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

भोजन उपलब्ध ना होने की वजह से लोग बीमारी जैसे गंभीर समस्या और बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं, ऐसे में गरीब वर्ग के लोग काफी प्रभावित होते हैं।

अभी कौन-कौन-सी सरकारी योजनाएं चल रही है – अभी जाने?

इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में जरूरतमंद और गरीब लोगों को दो टाइम का भोजन उपलब्ध करवाना ताकि वह भूखमरी से बच सके इसलिए राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना जैसी बड़ी योजना का शुभारंभ कर लोगों को दो टाइम का भोजन उपलब्ध करवाती है।

When Indira Rasoi Yojana started! इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई?

इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2020 को राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई पहले इंदिरा रसोई योजना का नाम अन्नपूर्णा योजना था।

Conclusion – निष्कर्ष!

अगर आपको Indira rasoi yojana से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तब अब में नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।


साथ ही आप इंदिरा रसोई योजना की जानकारी को व्हाट्सएप, फेसबुक पर भी जरूर भेजे ताकि दूसरों की भी मदद हो सके और Indira rasoi yojana के बारे में पता चल सके।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *