NRI क्या है। NRI का अर्थ? NRI Full Form

नमस्कार मित्रों आज की इस पोस्ट के अंदर हम लोग बात करने वाले हैं कि एन आर आई क्या है और NRI का क्या अर्थ होता है और हिंदी और इंग्लिश दोनों में एन आर आई का फुल फॉर्म क्या होता है.

nri

तो आज का हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पूरी तरीके से NRI के ऊपर आधारित रहेगा और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपको NRI के बारे में सारी की सारी जानकारी दे सकूं उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आएगा.

NRI क्या है?

भारत में एन आर आई शब्द से उन भारतीयों को संबोधित किया जाता है जो कि विदेश में रहते हैं. उनके विदेश में रहने की अलग-अलग वजह हो सकती है. विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को एन आर आई शब्द से संबोधित किया जाता है. 

NRI का अर्थ?

एन आर आई का शुद्ध हिंदी अर्थ होता है “प्रवासी भारतीय” ऐसे भारतीय लोग जो कि बाहर विदेशों में रहते हैं. इनमें वह सभी लोग शामिल होते हैं जो कि बाहर काम करते हैं अथवा स्टडी करते हैं .

NRI Full Form

The Full Form Of NRI is a non-resident Indian. Those Indians who have other countries’ citizenship.

visit the official site of gov UP NRI and do your work online related to NRI.

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि NRI क्या होता है और एन आर आई का क्या अर्थ है और एन आर ई का फुल फॉर्म क्या होता है. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं.

अगर आपको अन्य किसी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो आप हमें टि्वटर पर बता सकते हैं .

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *